मुरादाबाद।
कटघर थाना क्षेत्र स्थित अस्पताल में भर्ती महिला को उसका पति तीन तलाक देकर भाग गया। कटघर थाने में पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के जसपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक ने कटघर थाने में तहरीर दी। जिसमें युवक ने बताया कि उसने अपनी बहन का निकाह 22 नवंबर 2021 को कटघर क्षेत्र निवासी युवक के साथ किया था। आरोप लगाया कि निकाह के बाद से बहन के पति, सास, ननद और देवर ने अतिरिक्त दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
पति ने तरह तरह की यातनाएं दीं। 16 जुलाई को आरोपी पर अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। बहन ने कॉल करके भाई को बताया कि वह गर्भवती है। इसके बावजूद पति उसके साथ मारपीट कर रहा है। भाई के पास कॉल किया तो आरोपी पति उसे अस्पताल ले गया और वहीं तीन तलाक देकर चला गया। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।