{“_id”:”64e90675e53b9a51a405eec4″,”slug”:”student-discharge-investigator-recorded-statement-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-228186-2023-08-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: अस्पताल से छात्र डिस्चार्ज, विवेचक ने दर्ज किए बयान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। बुद्धि विहार स्थित आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में बेरहमी से पीटे छात्र की हालत में कुछ सुधार हो गया। शुक्रवार को उसे साईं अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। केस के विवेचक मेघराज सिंह ने शुक्रवार शाम घर पहुंचकर छात्र के बयान दर्ज किए। जिसमें छात्र ने आपबीती सुनाई।
मझोला के कांशीराम नगर निवासी विजय पाल सिंह ने बृहस्पतिवार को आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य और टीचर पुष्कर सिंह चौहान के खिलाफ पिटाई करने और और जान से मारने की धमकी देने में केस दर्ज कराया था। जिसमें विजय पाल ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा दिव्यांश पाल सातवीं कक्षा में पढ़ता है। 23 अगस्त को टीचर पुष्कर सिंह चौहान ने दिव्यांश की पिटाई की थी। इससे उसकी हालत और बिगड़ गई थी। उसे साईं अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रधानाचार्य से टीचर की शिकायत की तो उन्होंने भी धमकाया। शुक्रवार को छात्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विवेचक ने घर जाकर बच्चे के बयान दर्ज किए हैं। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें