मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र के आजाद नगर में स्पोर्ट्स सामान के कारोबारी नदीम अहमद से कुछ लोगों ने उनके दफ्तर में घुसकर मारपीट की। इसके बाद आरोपी गोली मारने की धमकी देकर भाग गए। इस मामले में छह नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आजाद नगर निवासी नदीम अहमद ने बताया 27 सितंबर को आजाद नगर निवासी जुनैद और नासिर उनके घर में बने दफ्तर में आए। आरोप है कि उन्होंने कारोबारी को धमकाया कि उसने रुपयों के लेनदेन के विवाद में पंचायत कराकर सही नहीं किया। आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की। कारोबारी ने विरोध किया तो आरोपियों ने फोन करके अपने साथी इसरार और अन्य युवकों को भी बुला लिया। उसने बाइक से उतरते ही जमीन पर फायर किया।
आवाज सुनकर लोग जुटे तो आरोपी गोली मारने की धमकी देकर चले गए। थाना प्रभारी संजय पांजाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर जुनैद, नासिर, फारुख, मेहताब, फाहद, इसरार और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।