मुरादाबाद। हरियाणा की नूंह घटना के बाद जारी किए गए हाई अलर्ट के बीच कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। कांवड़ पथ पर जगह जगह पुलिस कर्मी तैनात करने के साथ ही हाईवे पर जीरो ट्रैफिक (दुपहिया वाहन और कारों का संचालन भी दोनों साइडों में बंद) रहेगा। यह व्यवस्था आज यानी रविवार रात नौ से सोमवार सुबह चार बजे तक रहेगी।
सावन के चौथे सोमवार से एक दिन पहले रविवार की रात (30 जुलाई बड़ी संख्या में कांवड़िये जल लेकर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत अन्य जनपदों के लिए रवाना हुए थे। जिससे गजरौला, पाकबड़ा, मूंढपांडे, रामपुर में जगह जगह जाम जग गया था। पिछले सप्ताह के अनुभव और एलआईयू रिपोर्ट के आधार पुलिस और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने हाईवे पर जीरो ट्रैफिक करने का निर्णय लिया है। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि रविवार रात दिल्ली हाईवे पर नौ बजे से सुबह चार बजे तक नो ट्रैफिक रहेगा। इस दौरान एंबुलेंस, फायर, पुलिस समेत अन्य आपात सेवा वाले वाहन ही जा सकेंगे।
जरूरी नहीं हो तो सात घंटे ड्राइविंग करने से बचें
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हाईवे पर सात घंटे नो ट्रैफिक रहेगा। यदि जरूरी नहीं हो तो रविवार रात 9 बजे से लेकर रविवार सुबह 4 बजे तक दिल्ली हाईवे पर ड्राइविंग करने से बचें अच्छा रहेगा घर से ही सोमवार सुबह चार बजे के बाद निकलें। घर घर से निकल गए हैं तो सुरक्षित ढाबे पर रुक जाएं।
अमरोहा जाने के लिए इस मार्ग का करें इस्तेमाल
मुरादाबाद अगवानपुर, अगवानपुर बाईपास से कैलसा रोड, कैलसा रोड होते हुए अमरोहा जा सकते हैं
बरेली से दिल्ली के लिए
बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी तरह के वाहन मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर जाएंगे। इसी मार्ग से वापसी दिल्ली से बरेली जाएंगे।
मुरादाबाद से दिल्ली और मेरठ के लिए
मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाले सभी वाहन आजाद नगर से बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर होकर दिल्ली एवं मेरठ पहुंचेंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे।
अमरोहा से रामपुर बरेली के लिए
अमरोहा से रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले वाहन कैलसा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर पहुंचेंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे।