मुरादाबाद। बुढ़वल व संधियामऊ रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते आनंदविहार-रक्सौल-आनंदविहार सद्भावना एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। 16 से 20 अक्तूबर तक (15273-74) सद्भभावना एक्सप्रेस रक्सौल, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर, चिपियाना बुजुर्ग होकर चलेगी। वापसी भी इसी मार्ग से करेगी। यह जानकारी सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने दी है।
इसके अलावा 15 अक्तूबर को अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस सानेहवाल, चंडीगढ़ व अंबाला होकर चलाई गई। इसके कारण यह ट्रेन तीन घंटे की देरी से मुरादाबाद पहुंची। सीनियर डीसीएम ने यह भी बताया कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रैक की मरम्मत पूरी कर ली गई है। इसके कारण जो ट्रेनें बदले मार्ग से चल रही थीं, उन्हें अपने निर्धारित मार्ग से चलाया जाना शुरू कर दिया है।