कुंदरकी (मुरादाबाद)।
दिल्ली एम्स में भर्ती नर्सरी की छात्रा आयजा की जान बचाने के लिए डॉक्टर हर संभव प्रयास कर रहे है। डॉक्टरों ने परिजनों से कहा है कि दो दिन में बच्ची की हालत में सुधार होने की उम्मीद है। दिमाग में सूजन कम होने पर उसे वेंटिलेटर से हटाया जाएगा। शनिवार को फिर से सीटी स्कैन और एक्सरे कराया जाएगा।
कुंदरकी के मोहल्ला कायस्थान निवासी अजीत अजीम की चार वर्षीय बेटी आयजा अलबरू हायर सेकेंडरी स्कूल कुंदरकी में नर्सरी की पढ़ती है। सात दिन पहले छात्रा आयजा स्कूल वैन से कुचल कर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिस समय आयजा स्कूल गेट से पैदल अपने क्लास रूम में आ रही थी। इसी दौरान वह स्कूल वैन की चपेट में आ गई थी। हादसे को अंजाम देकर आरोपी चालक फरार हो गया था। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में बच्ची के स्कूल वैन से कुचलने का घटना क्रम कैद हो गया था। हादसे के बाद घायल बच्ची को पहले मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत में गंभीर होने पर उसको दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था जिसका वहां पर इलाज चल रहा है। वहीं घायल बच्ची के परिजनों की ओर से पुलिस को अभी तहरीर नहीं दी गई है।