मुरादाबाद। निर्दलीय पार्षद विवेक शर्मा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से आयुष्मान भारत योजना को बनवाने में छह यूनिट की बाध्यता शीघ्र समाप्त करने की मांग की है। पार्षद का कहना है कि एक तरफ सरकार परिवार नियोजन पर जोर दे रही है। दूसरी तरफ परिवार के छह सदस्य नहीं रहने पर कार्ड जारी नहीं कर रही है।
वार्ड संख्या 21 के निर्दलीय पार्षद का कहना है कि इस मामले में उसने नगर विधायक रितेश गुप्ता को शुक्रवार को ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए दिया है। इस मामले में प्रदेश सरकार ने 16 सितंबर 32 को एक शासनादेश जारी किया है। बताया गया है कि जिस परिवार में छह सदस्य होंगे। उनका ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए राशन कार्ड छह यूनिट का होना चाहिए। पति पत्नी के अलावा चार बच्चे एक परिवार के लिए जरूरी होगा। यह नियम संदेश दे रहा है कि परिवार नियोजन गलत है।
यह शासनादेश लोगों के गले नहीं उतर रहा है। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक यूनिट से चार यूनिट तक का सिस्टम लागू होना चाहिए। ताकि परिवार नियोजन का नियम लागू हो सके और जनसंख्या नियंत्रण को भी बल मिलेगा। सरकार को जनहित में शासनादेश तत्काल प्रभाव से निरस्त करना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में पार्षद के साथ शोभित अग्रवाल, पारूल शाही सहित अन्य लोग मौजूद थे।