{“_id”:”64e1279577a959c0a90b9137″,”slug”:”city-action-of-rss-beaten-up-case-registered-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-223807-2023-08-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: आरएसएस के नगर कार्यवाह को पीटा, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। आरएसएस के गोविंद नगर नगर कार्यवाह एवं हनुमान मूर्ति मंदिर के कोषाध्यक्ष गोविंद राम के साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कटघर थाना क्षेत्र के देहरी गांव निवासी गोविंद राम ने बताया कि 17 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे मंदिर परिसर से पंडित खिम्मानंद तिवारी का मोबाइल चोरी हो गया था। उन्होंने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शिवचरन प्रजापति और अन्य के साथ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। जिससे पता चला कि देहरी गांव निवासी राधेश्याम ने मोबाइल चोरी किया है। राधेश्याम को बुला कर उससे मोबाइल चोरी के बारे में जानकारी की। आरोप है कि वह भड़क गया और वह धमकाने लगा। शुक्रवार शाम करीब सात बजे वह मंदिर में मौजूद थे। इस दौरान राधेश्याम अपने भाई रवि, विनय, रघुवीर और 6-7 अज्ञात लोगों के साथ पहुंच गया और उसने मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी दी। कटघर थाना प्रभारी राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि चार नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें