मुरादाबाद। परिवहन निगम की क्षेत्रीय कार्यशाला से आरसी सरेंडर वाला स्टोर ट्रक रोड पर भेज दिया गया। जबकि आरटीओ के नियमानुसार उसका संचालन नहीं हो सकता। ऐसा होने पर संबंधित डिपो के एआरएम व कार्यशाला के फोरमैन की जवाबदेही होती है।
आरटीओ के एम परिवहन एप के मुताबिक स्टोर ट्रक नंबर यूपी 81 वाई 9549 का संचालन 15 साल दो माह और 9 दिन हो चुका है। इसकी आरसी सरेंडर दिकाई जा रही है। जबकि कार्यशाला के दस्तावेजों के मुताबिक तीन अक्तूबर को यह ट्रक कार्यशाला का सामान लेने मुरादाबाद से लखनऊ, लखनऊ से बिजनौर, बिजनौर से लखनऊ व लखनऊ से फिर मुरादाबाद के लिए चला है। इसके लिए डीजल व किमी का रिकॉर्ड भी कार्यशाला में रखा गया है। इस मामले में आरएम मोहम्मद परवेज खां का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी है। गलती को सुधारने के लिए कार्यवाही चल रही है। वहीं कार्यशाला के भंडार अधीक्षक सोमपाल सिंह का कहना है कि कोई काम नियमविरुद्ध नहीं हुआ है। सभी सरेंडर गाड़ियां ऑक्शन यार्ड में खड़ी हैं।