मुरादाबाद। नई दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से तीन दिन रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मुरादाबाद मंडल की इंटरसिटी एक्सप्रेस व दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनें दूसरे स्टेशनों पर रोक दी जाएंगी।
(14315-16) बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस आठ से 11 सितंबर तक रद्द रहेगी। (14305-04) दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस नौ व 10 सितंबर को रद्द रहेगी। इनके अलावा (14003-04) मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 9 व 10 सितंबर को नई दिल्ली के स्थान पर दिल्ली जंक्शन पर रोक दी जाएगी। (19565) उत्तरांचल एक्सप्रेस आठ सितंबर को दिल्ली जंक्शन के लिए डायवर्ट की जाएगी। वापसी में यह ट्रेन 10 सितंबर को दिल्ली होकर चलेगी। (12204) सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस का टर्मिनल स्टेशन भी नई दिल्ली के बजाय 9 व 10 सितंबर के लिए दिल्ली जंक्शन कर दिया गया है। यह ट्रेन बादली स्टेशन पर भी रुकेगी। (14303) दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस 9 व 10 सितंबर को दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद होकर चलेगी।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस नौ सितंबर को दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर रुकेगी। (15715) गरीब नवाज एक्सप्रेस आठ सितंबर को दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर रुकेगी। (20503) राजधानी एक्सप्रेस सात सितंबर को गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी। (20505) राजधानी एक्सप्रेस आठ सितंबर को गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी।