मुरादाबाद। एक महिला की शिकायत पर मझोला थाने बुलाए गए शिक्षक को इंस्पेक्टर हरि शंकर ने 50 हजार रुपये लेकर छोड़ दिया। अगले दिन दुष्कर्म का केस दर्ज करने के बाद निरीक्षक जांच करने शिक्षक के घर पहुंच गए और उन्हें जेल भेजने की धमकी देकर एक लाख रुपये और मांगे। शिक्षक और उनकी पत्नी ने नगर विधायक रितेश गुप्ता को मामले की जानकारी दी। विधायक ने डीजीपी और एसएसपी से इंस्पेक्टर की शिकायत की। एसएसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर सीओ को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
मझोला के बुद्धि विहार निवासी वरुण गुप्ता शिक्षक हैं। इसके अलावा वह ब्याज पर लोगों को रुपये भी बांटते हैं। मझोला क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। जिसमें महिला ने बताया था कि उसे रुपयाें की जरूरत थी। किसी ने उन्हें वरुण गुप्ता के बारे में बताया था कि वह ब्याज पर रुपये देते हैं। महिला का आरोप है वरुण ने उन्हें रुपये देने के बहाने मिलन विहार स्थित कार्यालय में बुलाया और यहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस मामले की जांच क्राइम इंस्पेक्टर हरि शंकर को मिली थी। हरिशंकर ने वरुण को थाने बुलाकर पूछताछ की। वरुण ने खुद को बेगुनाह बताते हुए खुद के घटनास्थल पर न होने के साक्ष्य भी इंस्पेक्टर को दिए थे। बावजूद इसके 12 जुलाई की सुबह तीन बजे वरुण को 50 हजार रुपये लेकर थाने से छोड़ा गया। अगले दिन तहरीर के आधार वरुण के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया। 13 जुलाई की शाम करीब सात बजे इंस्पेक्टर जांच करने वरुण के घर पहुंच गए।
आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उन्हें धमकी दी कि एक लाख रुपये नहीं देंगे तो जेल भेज दूंगा। वरुण की पत्नी दीपा गुप्ता ने एसएसपी हेमराज मीना ने इस मामले की शिकायत की। इसके अलावा विधायक रितेश गुप्ता से मिलकर भी पूरा मामला बताया। एसएसपी हेमराज मीना ने शिकायत मिलने पर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।