मूंढापांडे। रामपुर के टांंडा क्षेत्र में कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया। हादसे के समय दोनों ईद के लिए सामान खरीदने जा रहे थे।
मूंढापांडे के करनपुर निवासी शहाबुद्दीन (18) और उसका भाई रियाज ब़ृहस्पतिवार सुबह करीब छह बाइक से ईद के लिए सामान खरीदने टांडा के लालपुर गांव के रहे थे। लालपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मारी दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। सूचना मिलने पर परिजन आ गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शाहबुद्दीन की हालत गंभीर होने पर मुरादाबाद भेज दिया गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। शाहबुद्दीन की मौत खबर घर पहुंची तो ईद की खुशियां गम मे बदल गईं। परिवार के लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को को दफना दिया।