कुंदरकी (मुरादाबाद)।
बुधवार शाम कुंदरकी थाना क्षेत्र में ईंधनपुर नगला संपर्क मार्ग सवारियां से भरा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क से सात फिट गहरे खेत में जाकर पलट गया। ई-रिक्शा उस समय ईंधनपुर नगला की तरह से बंद बिस्कुट फैक्टरी चौराहे की तरफ आ रहा था। हादसे में ई रिक्शा सवार मजदूर पप्पू (35) निवासी ग्राम बांहपुर थाना कुंदरकी की मौत हो गई। वहीं चार अन्य यात्री घायल हो गए।
लोगों ने आनन-फानन में घायल अमरवती पत्नी मोहन सिंह निवासी ग्राम बांहपुर समेत चार अन्य यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची लेकिन परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पुलिस बैरंग लौट आई। लोगों को कहा है कि ई-रिक्शा को नाबालिग लड़का चला रहा था जिसके भी चोटें आई हैं।
पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़त, चालक गंभीर घायल
कुंदरकी (मुरादाबाद)। मुरादाबाद आगरा नेशनल हाईवे पर कुंदरकी थाना क्षेत्र में ग्राम तेवरखास से पहले पिकअप वाहन और ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे इतना जबरदस्त था कि पिकअप पेड़ से टकराने हुए गहरे गड्ढे में जा घुसी। हादसे में पिकअप चालक सलीम निवासी रामनगर जिला नैनिताल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए पहले कुंदरकी सीएचसी में भर्ती कराया। बाद में बेहतर के लिए जिला अस्पातल को रेफर कर दिया गया। वहीं ट्रैक्टर चालक के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी।