मुरादाबाद। रोटरी क्लब मुरादाबाद साउथ की आभार सभा शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में हुई। वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोटेरियंस को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंद विद्यार्थियों को फीस के चेक भी वितरित किए गए।
उद्घाटन मुख्य अतिथि आगामी गवर्नर दीपा खन्ना ने किया। दीपा खन्ना ने कहा कि रोटरी का जन्म मानवीय सेवा के साथ दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने के लिए हुआ है। असिस्टेंट गवर्नर डॉक्टर काव्य सौरभ जैमिनी ने कहा विश्व में रोटरी ही एकमात्र ऐसी संस्था है जो नैतिक मूल्यों और आचरण पर विशेष बल प्रदान करता है। क्लब अध्यक्ष राजीव अग्रवाल एवं निदेशक देवेंद्र शर्मा ने क्लब की वर्ष भर की गतिविधियों से अवगत कराया। सचिव तृप्ति जैमिनी ने वर्ष 2023-24 को महिला सशक्तिकरण वर्ष के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। अंजू अग्रवाल की प्रश्नोत्तरी ने रोमांच पैदा किया। रोटरी इंटरनेशनल द्वारा मुरादाबाद साउथ क्लब को प्रेसिडेंट साइटेशन अवार्ड मिलने पर ख़ुशी व्यक्त की गई। वर्ष भर बेहतरीन कार्य के लिए सुषमा रस्तोगी, ज्योत्सना शर्मा, मीनल रस्तोगी, बबीता रस्तोगी, ऋचा शर्म, सीमा रस्तोगी, अंजू अग्रवाल, लवी छाबड़ा एवं नरेश सिंह को अवाॅर्ड ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया। सफल वर्ष के लिए अध्यक्ष राजीव अग्रवाल का अभिनंदन किया गया। इस दौरान रमेश अग्रवाल, देवेन्द्र शर्मा, कमल अग्रवाल, मोहन लाल सैनी, मुकुल रस्तोगी, सुषमा रस्तोगी, अशोक शर्मा, धीरज गुप्ता, आशुतोष रस्तोगी, अपूर्व गुप्ता, डॉ कुलदीप शर्मा, अनूप शर्मा, राजीव खन्ना, मनवीर सिंह, खुशबू अग्रवाल को परफॉर्मर ऑफ दि ईयर अवाॅर्ड दिए गए। संयोजन शिखा रस्तोगी एवं संचालन मनोज कुमार रस्तोगी द्वारा किया गया।