मुरादाबाद। उद्योग बंधु की बैठक के दौरान उद्यमियों ने खराब हुई सड़कों का मुद्दा उठाया। डीएम ने सड़कों को दुरुस्त करने के लिए लोनिवि और नगर निगम को निर्देश दिए। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने पंचायत भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक बुलाई। इस दौरान डीएम ने उद्यमियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
एक उद्यमी ने वार्ड नंबर 4 में एसएस पावर फर्म से पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तक सड़क और आरसीसी नाले के निर्माण कराने की बात कही। इसके अलावा पाकबड़ा से डींगरपुर को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क की मरम्मत का मुद्दा उठाया गया। उद्यमियों ने बताया कि एसईजेड की एप्रोच रोड की हालत खराब हो गई है। ट्रकों के आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। काशीपुर तिराहे से जामा मस्जिद पुल तक अतिक्रमण की समस्या बरकरार है। इसी कारण इस रोड पर जाम भी लगता है।
सर्किट हाउस के सामने निर्यात नगर में एक साइड की रोड खराब हो गई है। दिल्ली रोड पर आकांक्षा मारुति शोरूम के नजदीक कई बार कहने पर भी गड्ढे नहीं भरे गए। लाकड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में पानी की टंकी से माॅडर्न एसेंट इंटरनेशनल तक सड़क ठीक नहीं है। जामा मस्जिद पुल पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। डीएम ने सड़कों को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अभियंताओं को निर्देश दिए।
आर्टिजंस की सराहना की
डीएम ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हस्तशिल्पियों का योगदान सराहनीय है। भारत की पहचान हस्तशिल्पियों के हुनर के वजह से होती है। अभी तक उद्यमी कोयले की भट्टी का प्रयोग करते थे। अब सीएनजी व पीएनजी का प्रयोग कर नए उत्पाद तैयार करेंगे। आने वाले समय में उद्यमियों को बीमा और अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। बैठक में सीडीओ सुमित यादव, संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार, एलडीएम विशाल दीक्षित, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील धनवंता सहित अन्य विभागों के अधिकारी और उद्यमी मौजूद थे।