बिलारी। अबू सैदपुर गांव में एक ग्रामीण के उपलों के बिटोरे में आग लगा दी गई। ग्रामीणों ने आग बुझाई तो राख में हड्डियां मिलीं। पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम मौके पर बुला ली गई। टीम ने हड्डियों से डीएनए जांच के लिए नमूने जुटाए हैं। जिससे पता चलेगा कि हड्डियां महिला की थी या पुरुष की थी। ।
बिलारी के अबू सैदपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन पर ग्रामीणों ने उपलों के बिटोरे बना रखे हैं। कुंवरपाल सिंह के परिवार ने भी यहां बिटोरा बना रखा था। सोमवार सुबह पांच बजे कुंवरपाल सिंह के बिटोरे में आग लगी थी। आग लगने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझा दिया। यहां इसी दौरान ग्रामीणों ने देखा कि राख में हड्डियां पड़ी हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया और शक जाहिर किया कि राख में किसी व्यक्ति की हड्डियां हैं। इसकी जानकारी मिलने पर सीओ बिलारी डाॅ. अनूप सिंह और थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह फोरेंसिक टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। टीम ने राख से हड्डियों को निकालकर जांच के लिए भेज दिया।
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि उपलों के बिटोरे में आग लगी थी। बुझाने के दौरान वहां पर कुछ हड्डियां मिली हैं। हड्डियां महिला या पुरुष की हैं, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए हैं। जिसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हड्डियां किसकी थी।