{“_id”:”64e1280f8d0923a39201330c”,”slug”:”people-sick-due-to-mosquito-attack-moradabad-news-c-281-1-smbd1012-65-2023-08-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: एक माह से नहीं मिली बिजली, ग्रामीणों ने घेरा बिजलीघर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। यूं तो विद्युत निगम का नियम है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मर को 48 घंटे में बदला जाएगा, लेकिन यह नियम सिर्फ उपभोक्ताओं को बताने लिए है। वास्तविकता यह है कि पाकबड़ा के करनपुर गांव में ट्रांसफार्मर एक महीने पहले फुंका था। अब इसे बदला नहीं गया, नतीजतन गांव में एक माह से लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को बिजलीघर का घेर लिया और नारेबाजी की।
इससे नाराज होकर शनिवार को गांव के लोग सैकड़ों लोग रतनपुर कलां बिजलीघर पर पहुंच गए जमकर हंगामा किया। इस पर विद्युत कर्मियों ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने लोगों को शांत कराया, लेकिन समस्या अनसुनी रहने के कारण ग्रामीण धरने पर बैठ गए। जेई व एसडीओ ने रविवार तक हर हाल में गांव में बिजली सप्लाई सुचारु होने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि रविवार को बिजली चालू नहीं हुई तो पूरा गांव आकर बिजलीघर के सामने बैठ जाएगा। जेई संतोष सिंह का कहना है कि गांव में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ने का प्रस्ताव भेजा है, इसलिए देर हो रही है। अधिकारियों से वार्ता करके गांव की समस्या का समाधान किया जा रहा है।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें