मुरादाबाद। हिजबुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख उर्फ मोहिउद्दीन के पिता फिरासत हुसैन को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। सूत्रों का दावा है कि एटीएस ने अभी फिरासत हुसैन को क्लीनचिट नहीं दी है। जरूरत पड़ने पर दोबारा पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा टीम ने परिवार के सदस्यों के मोबाइल लौटा दिए हैं।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के मिलक गुलड़िया निवासी फिरासत हुसैन के बेटे अहमद रजा उर्फ शाहरुख उर्फ मोहीउद्दीन को एटीएस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया था कि अहमद रजा हिजबुल के सदस्य फिरदौस निवासी अनंतनाग (जम्मू कश्मीर) के संपर्क में था। वह पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाकर आतंकी कमांडो ट्रेनिंग लेकर भारत में आतंकी घटना करने का मंसूबा बना रहा था। एटीएस ने अहमद रजा के कमरे से तमाम संदिग्ध सामान और मोबाइल फोन जब्त कर लिए थे। उसके पिता और बहन के मोबाइल फोन समेत घर से कुछ कागजात और रसीदों कब्जे में ली थीं। इसके अलावा फिरासत को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया है इसके अलावा टीम ने अहमद रजा के पिता, बहन के मोबाइल वापस कर दिए हैं।