{“_id”:”64f63de4797ad32d8908a7c6″,”slug”:”135-candidates-appeared-for-ncc-exam-moradabad-news-c-15-1-mbd1044-234918-2023-09-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: एनसीसी के लिए 135 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। 24वीं यूपी बटालियन एनसीसी मुरादाबाद की ओर से हिंदू कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स के चयन लिए परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 135 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परखने के बाद लिखित परीक्षा ली गई।
कैप्टन डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हुआ है। कुल 75 कैडेटों का चयन किया जाना है। दो वर्ष के सैन्य प्रशिक्षण एवं दस दिवसीय कैंप के बाद कैडेटों को बी प्रमाणपत्र और तीन वर्ष के प्रशिक्षण के बाद सी प्रमाणपत्र दिया जाता है। भर्ती के दौरान सूबेदार मेजर प्रवीण प्रकाश ने कैडेट्स को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसएस रावत, चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके गुप्ता, हवलदार शमीम अहमद, हवलदार सुनील कुमार, हवलदार डालचंद, एक्स सीनियर अंडर ऑफिसर मोहित कुमार, अंडर ऑफिसर अमन द्विवेदी, कैडेट ऋषभ ग्वाल, कैडेट अमरजीत आदि मौजूद रहे।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें