संभल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, असमोली में तैनात किए गए एमओआईसी डा.दीपेंद्र यादव पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक प्रीति चाहल के साथ अभ्रद व्यवहार करने का आरोप लगा है। इस मामले की शिकायत सीएमओ से की गई पर तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को बीपीएम के समर्थन में उतरीं एएनएम ने कार्य बहिष्कार कर दिया। मामले की जांच करके एमओआईसी के स्थानांतरण की मांग उठाई।
कहा गया कि यदि इनका स्थानांतरण नहीं किया गया तो फिर 28 अगस्त से पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर दिया जाएगा और असमोली सीएचसी पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। बीपीएम प्रीति चाहल ने बताया कि एमओआईसी ने उनके साथ अभ्रद व्यवहार किया। जमीन में गाढ़ देने की बात कही। कुछ कहने पर ट्रांसफर करा देने की धमकी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.तरन्नुम रजा का कहना है कि असमोली की बीपीएम ने अपनी शिकायत की है और डाक्टर ने भी महिला स्टॉफ पर अभ्रदता के आरोप लगाए हैं। फिलहाल मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।