{“_id”:”64b6f3d54a0b20f44c0d7b94″,”slug”:”make-auto-drivers-travel-safely-to-women-and-girls-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-202025-2023-07-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: ऑटो चालक महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित यात्रा कराएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। ऑटो चालक महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित एवं सम्मानजनक यात्रा कराएं। किसी भी यात्री के साथ दुर्व्यहार न करें और यातायात नियमों का पालन करें तो यातायात पखवाड़ा एक मिशाल बनेगा।
इंपीरियल तिराहे पर सिटी ऑटो यूनियन की तरफ से सड़क जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआरटीओ आनंद निर्मल ने कहा कि सभी ऑटो चालकों को परिवहन विभाग द्वारा स्वीकृत क्षमता के अनुसार ही सवारी बैठाना चाहिए। महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा कराना अपना धर्म समझना चाहिए। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे यातायात संबंधी कार्यों एवं नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए । प्रभारी निरीक्षक पवन त्यागी ने कहा कि अधिकांश ऑटो चालक अपनी मनमर्जी से जहां चाहे वहां पर ऑटो को रोक लेते हैं। सवारियों को उतारते और चढ़ाते समय देखते नहीं हैं। इस मामले में यात्री की सुरक्षा को ध्यान में रखना चाहिए। शहर में ऑटो के तीन रूट बनाए निर्धारित हैं। यातायात निरीक्षक अनुराधा बंसल ने कहा कि यदि कोई महिला या बालिका खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। तभी वह ऑटो चालक से मदद मांगती है। इस मामले में चालकों को तत्काल पुलिस को कॉल कर मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम में किशन लाल सिंह, राकेश कुमार, मोहित एवं कपिल रस्तोगी सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति मुरादाबाद मौजूद रहे।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें