मुरादाबाद। सड़कों पर ओवरलोड वाहन सड़क हादसे के कारण बन रहे हैं। सड़क हादसे में हर महीने 25 लोगों की जान जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक नौ महीनों में हुए 338 हादसों में 229 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जिले में पांच माह के दौरान 1687 वाहनों का चालान कर दो करोड़ 36 लाख की वसूली की है। मंडल में मुरादाबाद कार्रवाई में सबसे आगे है।
हादसों को रोकने के लिए कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह के निर्देश पर मंडल में ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से लेकर सितंबर तक आरटीओ प्रवर्तन ने 1687 वाहनों का चालान किया। 512 वाहनों को बंद किया गया। इन वाहनों से 5930 टन माल उतरवाए गए। वाहनों के बंद होने पर वाहन स्वामियों ने दो करोड़ 36 लाख रुपये जमा किया है। मुरादाबाद में आठ हजार से अधिक वाहनों का चालान किया। इन वाहनों से तीन करोड़ 68 लाख की राजस्व वसूली की गई है। वहीं बिजनौर में 3229, रामपुर मेंं 3010, अमरोहा में 7600 और संभल में 1500 वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन आनंद कुमार ने बताया कि अक्तूबर में ओवरलोडिंग के तहत 58 वाहनों को बंद कर अभी 43 लाख राजस्व की वसूली की है।
पुलिस को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार नहीं
आरटीओ प्रवर्तन प्रवण झा के अनुसार मोटर वाहन अधिनियम के तहत खनन वाहनों और ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार नहीं है। परिवहन विभाग को ही ओवरलोडिंग में कार्रवाई का अधिकार धारा 113 और 114 के तहत है।