मुरादाबाद। एक अक्तूबर से महानगर में बिजली लाइनों के पास स्थित पेड़ों की कटाई-छटाई का काम और विद्युत उपकेंद्रों व जर्जर लाइनों के दुरुस्तीकरण का काम किया जाएगा। इसके कारण एक अक्तूबर और तीन अक्तूबर को विभिन्न क्षेत्रों में तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण ने बताया कि एक अक्तूबर को सुबह 8:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक विद्युत उपकेंद्र कंपनी बाग से संबंधित कंपनी बाग, साकेत और गुरहट्टी, टैक्सी स्टैंड उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र गांधीनगर, मालवीय नगर, बुध बाजार, प्रिंस रोड, वाहिद नगर, शिवपुरी, मंडी समिति उपकेंद्र क्षेत्र के शंकर नगर, हनुमान नगर, रामलीला ग्राउंड, कैल्टन स्कूल, मंडी समिति, रामतलैया, गायत्रीनगर, प्रकाश नगर चौराहा, प्रेम नगर, माता मंदिर, पीटीसी उपकेंद्र से जुड़े कांठ रोड, सिविल लाइंस, देव विहार, नया गांव, नवीन नगर, पीलीकोठी, आवास विकास, जैन मंदिर, पीएसी, आरआई कंपाउंड, आदर्शनगर, पीटीसी, जेल, आफिसर्स कॉलोनी आदि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। दौलतबाग उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र बंगला गांव, दीवान का बाजार, लाल बाग, घोसी की पुलिया, झब्बू का नाला, दसवां घाट, तहसील स्कूल क्षेत्र में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इसी तरह तीन अक्तूबर को सुबह 8:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक टीपी नगर उपकेंद्र से जुड़े इस्लाम नगर, लाजपत नगर, टीपी नगर में, शाहिदाबाद उपकेंद्र से जुड़े गांगन तिराहा, पंडित नगला आदि में तथा टाउनहाल क्षेत्र में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ताड़ीखाना, कटरा नाज, वाटर वर्क्स, रेती स्ट्रीट, कांठ की पुलिया, मंडी चौक तहसील आदि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।