मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में प्रभात मार्केट के पास रविवार सुबह निजी बस की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकाला। वहीं कुछ देर बाद घायल युवक की मौत हो गई, जिस पर लोगों ने बस को घेर कर जाम लगा दिया, लेकिन कटघर पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कर दिया।
पीतलबस्ती सूर्यनगर निवासी हिमांशु (19) मंडी चौक स्थित पीतल के बर्तन की दुकान में काम करता था। इसके अलावा अपने परिवार का खर्च निकालने के लिए प्रभात मार्केट में सुबह फूलमाला भी बेचता था। युवक के बड़े भाई दीपक ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हिमांशु फूल लेकर बाइक से घर लौट रहा था।
प्रभात मार्केट के पास डिलारी से रामपुर जा रही निजी बस ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर आए, लेकिन डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बस को घेर लिया। इस दौरान कुछ देर के लिए कटघर पुल के पास जाम लग गया था। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
पुलिस ने लोगों को समझाकर शव को कब्जे में लिया। इस मामले में थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई दीपक की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बस को कब्जे में लेकर पुलिस चालक की तलाश कर रही है।