मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के पीतल बस्ती सूरज नगर में चोरों ने फर्म कर्मी के मकान के ताले तोड़कर नकदी समेत करीब आठ लाख रुपये की कीमत का सामान चोरी कर लिया। फर्म कर्मी की बेटी को डेंगू है। वह अस्पताल में बेटी की देखभाल कर रहे थे। सुबह घर आए तो उन्हें इसकी जानकारी हो सकी।
पीतल बस्ती सूरज नगर निवासी आलोक श्रीवास्तव निर्यात फर्म में मर्चेंडाइजर हैं। परिवार में पत्नी साक्षी, तीन बेटियां तनुषी, तृप्ति और मैत्री हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 वर्षीय बड़ी बेटी तनुषी को डेंगू हुआ है। दिल्ली रोड स्थित टीएमयू अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वह पत्नी साक्षी के साथ बेटी की देखभाल कर रहे हैं। मंगलवार रात उन्होंने बेटी दोनों बेटियां को रिश्तेदार के घर छोड़ दिया था। जबकि मकान में ताला लगा दिया था।
रात में किसी समय चोर ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने अलमारी से करीब सात लाख रुपये की कीमत के सोने चांदी के जेवर और एक लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। बुधवार सुबह आलोक घर लौटे तो मेनगेट का ताला टूटा पड़ा देखा। इसके बाद वह अंदर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से सामान चोरी हो चुका था। उन्होंने बताया कि चोरी बेटी के स्कूल बैग में सामान भरकर ले गए हैं। घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर जेवरों के खाली डिब्बे मिले हैं। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।