मुरादाबाद। कटघर थानाक्षेत्र से एक महिला लापता हो गई। परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग पाया। महिला के ससुर ने तीन लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कटघर के भदौड़ा आंबेडकर नगर निवासी बनवारी ने रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र के धनौरा निवासी हिमांशु, बिलारी के हाथीपुर निवासी राजू और सोनकपुर के भीकनपुर निवासी रतिभान के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि आरोपी 8 जून की सुबह करीब छह बजे आरोपी उसकी पुत्रवधू को अगवा कर ले गए हैं। थाना प्रभारी राजेश सोलंंकी ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है।