मुरादाबाद।
बकरीद की नमाज कड़ी सुरक्षा में कराई गई। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी हेमराज मीना समेत अन्य अधिकारी ईदगाह के ठीक सामने वाली बिल्डिंग पर मौजूद रहे और अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे। इस दौरान ड्रोन से भी निगरानी की गई।
ईदगाह क्षेत्र को दस सेक्टर में बांटा गया था। प्रत्येक सेक्टर में इंस्पेक्टर तैनात किए गए थे। इनके अलावा आठ सीओ, 65 इंस्पेक्टर, 200 दरोगा, 500 सिपाही और एक कंपनी पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। ईदगाह के आसपास ऊंची भवनों की छतों पर भी 40 जवान तैनात किए गए थे। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिसका कंट्रोल रूम ईदगाह के सामने ही बनाया गया था। एडीएम सिटी आलोक वर्मा और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया फोर्स के साथ साथ भ्रमण करते रहे। सीओ कटघर शैलजा मिश्रा, महेश चंद्र गौतम और सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर भी तैनात रहे। शांतिपूर्ण नमाज संपन्न होने पर अधिकारियों ने राहत महसूस की। ब्यूरो