कुंदरकी (मुरादाबाद)। बुधवार को कुंदरकी नगर के मोहल्ला लाइनपार में मकान की छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मदरसे की दो छात्राएं झुलस गई थीं। इस दौरान हाईवॉल्टेज करंट से झुलसी छात्रा सुबहाना 12 वर्ष पुत्री मोहम्मद नबी निवासी ग्राम मुकर्रबपुर थाना हजरत नगर गढ़ी जिला संभल की हालत गंभीर बनीं हुई जिसको परिजनों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते है कि तेज करंट से सुबहाना के सिर में बस्ट होने से गहरा जख्म हुआ है। वहीं उसके शरीर में बैचेनी बरकरार है। बेटी को शिफा को लेकर परिजन दुआएं कर रहे है ताकि उससे आराम मिल सके। यहां पर सुबहाना अपनी मौसी के घर पर आई थी।
उधर विद्युत हादसे में झुलसी छात्रा अलीशा 10 वर्ष पुत्री साबिर मंसूरी निवासी मोहल्ला लाइनपार कस्बा कुंदरकी निजी अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालत में इलाज से सुधार बताया गया है। वहीं नगर के मोहल्ला लाइनपार में आबादी के बीच में हाईटेंशन लाइन को हटाने कर सड़क के किनारे शिफ्ट करने की मांग उठाई गई ताकि भविष्य में दोबारा इस तरह के विद्युत हादसे नहीं हो सकें।