मुरादाबाद। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बंद किए गए दिल्ली हाईवे की एक लेन सोमवार सुबह आठ बजे खोल दी जाएगी। इसके बाद दोपहिया वाहन और कारों समेत छोटी वाहन चलने लगेंगे। इसके अलावा सोमवार शाम छह बजे के बाद रोडवेज की बसें और भारी वाहनों के लिए दोनों लेन खोल दी जाएगीं। तब वाहनों को बदले मार्ग से ही गुजारा जाएगा।
बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, संभल और बदायूं से शिव भक्त बृजघाट से गंगाजल लेने जा रहे हैं जबकि कुछ शिवभक्त कांवड़ लेकर लौटने लगे हैं। कांवड़ियों की भीड़ की वजह से हाईवे को नो ट्रैफिक जोन घोषित किया गया है। शनिवार सुबह आठ बजे से रूट डायवर्जन लागू किया जाना था लेकिन भीड़ बढ़ी तो 14 घंटे पहले ही शुक्रवार शाम छह बजे हाईवे की दोनों लेन बंद कर दी गईं थी। इसके बाद लोगों ने खासी परेशानी झेली थी। शनिवार को भी लोग जहां तहां खड़े रहे। महिलाएं बच्चों को गोद में लेकर पैदल ही सफर तय करती नजर आईं। यह दुश्वारियां लोगों को रविवार को भी झेलनी पड़ सकती हैं। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार का कहना है कि सोमवार सुबह आठ बजे दो पहिया वाहन और कारों के लिए हाईवे पर मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन खोल दी जाएगी।
आज भी इन्हीं रास्तों से गुजरेंगे वाहन
बिजनौर और हरिद्वार जाने वाली रोडवेज की बसों के लिए : मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार की ओर जाने वाली रोडवेज की बसें कटघर के प्रेम वंडरलैंड फ्लाईओवर के नीचे बने अस्थायी बस स्टैंड से ठाकुरद्वारा, काशीपुर, जसपुर, अफजलगढ़, शेरकोट, धामपुर होते हुए बिजनौर और हरिद्वार जाएंगी। इसी रास्ते से वापस आएंगी। इस साइड में दोपहिया वाहन और कारें चलती रहेंगी।
बिजनौर से रामपुर और बरेली के लिए कारें और हल्के वाहन : बिजनौर से बरेली व रामपुर की ओर जाने वाली कारें और हल्के वाहन कांठ रोड पर कोठीवाल डेंटल काॅलेज कट से इस्लामनगर बाईपास होकर धारकनगला, भोजपुर, काशीपुर तिराहा होते हुए जाएंगे। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर कारें और हल्के वाहनों को भी शेरुआ चौराहे से अगवानपुर बाईपास से टीएमयू कट होते हुए डींगरपुर से कुंदरकी भेजा जाएगा।
दिल्ली और मेरठ जाने वाले सभी वाहन : मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाले सभी वाहन मुरादाबाद से बिलारी, सिरसी, संभल, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर बुलंदशहर, होकर दिल्ली और मेरठ जाएंगे और इसी रास्ते वापसी होगी। अन्य भारी वाहन भी इसी मार्ग से चलेंगे।
बरेली से दिल्ली के लिए : बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज की बसें, प्राइवेट बसें, ट्रक, कारें और छोटे वाहन मिलक शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़ गाजियाबाद के रास्ते जाएंगे और वहीं से वापस आएंगे।
रामपुर से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज बसें : बसें शाहबाद, बिलारी होकर कटघर के आजाद नगर अस्थायी बस स्टैंड तक आएंगी और वहीं से वापस जाएंगी जबकि रामपुर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले ट्रक और निजी बसें शाहबाद, बिलारी होकर मुरादाबाद आएंगी और इसी रास्ते वापस जाएंगी। दो पहिया और कारें समेत अन्य हल्के वाहन भी इसी रास्ते से जाएंगे।
अमरोहा से रामपुर जाने वाले वाहन : अमरोहा से रामपुर व बरेली की ओर जाने वाले सभी वाहन कैलशा रोड, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर कुंदरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर की ओर जाएंगे और इसी रास्ते वापस आएंगे।