Moradabad News: कल से दो महीने तक अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे मुरादाबादवासी

Moradabad News: कल से दो महीने तक अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे मुरादाबादवासी


मुरादाबाद। एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं की सेवा मुरादाबादवासी करेंगे। इसके लिए बालटाल और रेलपत्री पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पदाधिकारियों के अनुसार यात्रा मार्ग पर ठहरने, भोजन के अलावा बिजली की व्यवस्था की गई है।

एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुरादाबाद से भी श्री भोले भंडारी सेवा मंडल और श्री शिव सेवक दिल्ली रजिस्टर्ड शाखा मुरादाबाद की ओर से बालटाल और रेलपत्री पर भंडारे लगाए जा रहे हैं। श्री भोले भंडारी सेवा मंडल के संयोजक संजीव अग्रवाल ने बताया कि इस बार 30 अगस्त तक यात्रा रहेगी। शशि सुनेजा, विवेक आत्रे, चंदन नागपाल, राजेंद्र शर्मा, शिवलाल के साथ पूरी टीम गई है। भंडारे की टीम में मुरादाबाद से 32 व्यक्ति बालटाल और रेलपत्री पर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। बालटाल से बरारीटॉप तक यात्रा मार्ग पर 11 किलोमीटर तक बिजली की व्यवस्था भंडारे की ओर से की गई है। इसके बाद गुफा तक बिजली की व्यवस्था श्राइन बोर्ड ने लगाई है। उन्होंने कहा कि इस बार शाम चार बजे के बाद गुफा पर श्रद्धालुओं को न ठहरने देने की जानकारी मिल रही है। गुफा से करीब आधा किलोमीटर पहले से ही दुकानें भी नहीं लगवाई हैं। बादल फटने वाले संवेदनशील क्षेत्र को खाली छोड़ दिया गया है।

बालटाल से राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को रातभर बारिश हुई थी। बृहस्पतिवार दोपहर को धूप निकली थी, लेकिन इसके बाद से शाम तक झमाझम बारिश हो रही है। बालटाल के भंडारे में यात्रियों की संख्या 125 और रेलपत्री के भंडारे में 150 ठहरे हुए हैं। इनकी यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी। दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, लखनऊ के अलावा मुरादाबाद के करीब 60 यात्री भंडारे में हैं। इस वक्त मौसम बहुत ज्यादा ठंडा है। पहाड़ों पर बर्फ जम गई है। हमारे भंडारे में नहाने, खाने, यात्रियों को गर्म पानी, चाय, चीला, डोसा आदि की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है।

श्री शिव सेवक दिल्ली रजिस्टर्ड शाखा मुरादाबाद के जिला प्रमुख अजय त्रिवेदी ने बताया कि अमरनाथ के लिए हमारा बेड़ा 15 जुलाई के बाद जाएगा। करीब ढ़ाई सौ श्रद्धालु यात्रा के लिए जाएंगे। पहले तीन जुलाई को काशीपुर की शाखा के पदाधिकारी जाएंगे। भवन से दर्शन करने के बाद यात्रियों को वापस लौटना पड़ेगा। वहां पर कोई ठहर नहीं सकेगा।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *