मुरादाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर कांग्रेसियों ने शुक्रवार से हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान अभियान की शुरूआत की। इसके तहत पर्चा वितरण और जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अफजल साबरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोहल्ला ख्वाजा नगरी स्थित मस्जिद के निकट जुमे की नमाज पढ़ कर लौटने वाले लोगों को पर्चे बांट छह दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया।
इस मौके पर चेयरमैन अफजल सबरी ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार संविधान विरोधी है। दलित, मुस्लिम, छोटी जातियों को संवैधानिक अधिकारों से वंचित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक संविधान के लिए अपनी जान न्योछावर कर देगा। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार है।
इससे पहले मोहल्ला झब्बू के नाले पर पार्षद मोहम्मद जुनैद के कार्यालय पर भीमराव अंबेडकर और पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी गई। जनसंपर्क कार्यक्रम में पार्टी जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, अल्पसंख्यक विभाग जिला चेयरमैन अफजल साबरी, मोहम्मद जुनेद, मोअज्जम अली, शकील, राजेंद्र बाल्मीकि, नाजिम सरफराज, बब्बन खा, पहलवान दानिश अंसारी, शमीम सरदार आदि मौजूद रहे।