Moradabad News: कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल दलित जोड़ो अभियान 13 अगस्त तक चलाएगी

Moradabad News: कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल दलित जोड़ो अभियान 13 अगस्त तक चलाएगी


मुरादाबाद। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल ने अपने मूल वोटो को हासिल करने के लिए अल्पसंख्यक-दलित जोड़ो अभियान आज से शुरू कर दिया है। कांग्रेस के पदाधिकारी 13 अगस्त तक दलितों से डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कमेटी सात दिन तक डोर टू डोर कार्यक्रम चलाएगी। दलित पिछड़ा शोषित वंचित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले मूल वोट बैंक रहे हैं। ऐसे लोगों को जोड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर संपर्क करेंगे। इस मामले में प्रतिदिन 100 घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। मोदी सरकार में दलित और मुस्लिम निशाने पर हैं। प्रदेश महासचिव हुमायूं बेग ने आरोप लगाया कि दलितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनके उत्पीड़न का कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है। इस सरकार में डरा धमकाकर दलितों की जमीन को खरीदी जा रही है। पहले जमीन खरीदने के लिए डीएम से परमिशन लेना पड़ता था। उसको भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है।

कानूनी समानता लाने के नाम पर यूनिफॉर्म सिविल कोड के बहाने दलितों पिछड़ों के आरक्षण समाप्त करने की ओर केंद्र सरकार बढ़ रही है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को लाना जरूरी हो गया है। जिला चेयरमैन अफजल साबरी ने कहा कि जब मुस्लिम और दलित कांग्रेस को वोट देते थे तो संविधान विरोधी भाजपा के पास पूरे देश में सिर्फ़ दो सांसद होते थे। दावा किया कि भाजपा को 2019 में 37 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि प्रदेश में दलित और मुस्लिम मिलकर अकेले 42 प्रतिशत हैं। इन दोनों वर्गों के कांग्रेस में आने के बाद अन्य वर्ग भी कांग्रेस के साथ आएंगे और भाजपा की विदाई हो जाएगी। जनसंपर्क के दौरान जय जवाहर, जय भीम का नारा दिया जाएगा। इस मौके पर महानगर चेयरमैन इरशाद हुसैन, भयंकर सिंह बौद्ध, राजेंद्र वाल्मीकि, आमिर कुरैशी, सफदर नियाजी, सुरेश चंद सक्सेना आदि मौजूद रहे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *