मुरादाबाद।
बारिश के कारण कांठ रोड पर चौड़ीकरण के सुस्त पड़े काम पर मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेते हुए काम तेज करने के निर्देश दिए हैं।
उद्यमियों के साथ बैठक में मंडलायुक्त ने बताया कि कांठ रोड को शहर की मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पहल पर संबंधित रोड पर हरथला के निकट व्यापारियों ने अपना अतिक्रमण चिह्नित स्थान तक हटाना शुरू कर दिया था, लेकिन इसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सुस्त पड़ गए। बारिश का बहाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश में निर्माण काम नहीं हो सकता लेकिन उससे संबंधित तैयारी की जा सकती है। लिहाजा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इसे गंभीरता से लें। मौके पर जाकर स्थिति की पड़ताल करें। मार्ग निर्माण में जो भी बाधाएं आने की संभावनाएं हो उसे दूर करें। जिससे बरसात थमने के साथ काम शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी तरह स्टेशन रोड पर मुसाफिर खाना से आगे का काम सुस्त पड़ गया है। इसमें भी तेजी लाई जाए। काम में देरी होने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।