मुरादाबाद। एसडीएम बिलारी ने विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर क्षेत्र के तीन लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तीनों लेखपालों के निलंबन की रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। निलंबित लेखपालों की जांच नायब तहसीलदार बिलारी को सौंपी गई है। जो अपनी रिपोर्ट 15 दिन में एसडीएम को देंगे।
एसडीएम राज बहादुर ने बताया कि विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर लेखपाल अनुज कुमार 23 जून से राजस्व निरीक्षक कार्यालय से संबद्ध किया गया था। फोन करने पर लेखपाल का मोबाइल बंद मिलता था। वह बिना अवकाश तीन माह से गैरहाजिर चल रहा था। इसी कारण उसे निलंबित कर दिया गया। नायब तहसीलदार स्योडारा ने एसडीएम को रिपोर्ट दी थी कि नसीरपुर मिक्का हाजीपुर एवं सैदनगर क्षेत्र में तैनात लेखपाल ललित गौतम का मोबाइल फोन बंद रहता है। वर्तमान में एग्रोस्टेक सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्य को उसने नहीं किया।
जाति और निवास प्रमाण, विरासत जैसे कार्यों में समय से रिपोर्ट नहीं देता था। आईजीआरएस से मिली शिकायतों की आख्या नहीं भी भेजता था। जिसपर एसडीएम ने उसे निलंबित कर दिया। सफीलपुर क्षेत्र में तैनात निलंबित लेखपाल प्रताप वीर पर भ्रामक रिपोर्ट देने का आरोप है। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आय, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र लंबित रहते थे। उसने निस्तारण आख्या की रिपोर्ट भी भ्रामक भेज दिया था। प्रताप वीर अपने क्षेत्र में अनुपस्थित रहता था।
अब तक निलंबित हुए चार लेखपाल
डीएम ने भी दो दिन पहले कांठ के एक लेखपाल को निलंबित किया था। लेखपाल पर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कराने का आरोप था। इस प्रकार जिले में निलंबित लेखपालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।