कुंदरकी। मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर बुधवार रात बिस्कुट फैक्टरी के पास कार ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी, जब तक वे संभल पाते। इसी दौरान पीछे आई दूसरी कार दोनों को रौंदते हुए निकल गई। इस हादसे में बाइक सवार कमरे आलम (24) की मौत हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर जैतबड़ा निवासी कमरे आलम व उसका भाई फिरोज आलम उर्फ पप्पू दूध की सप्लाई करने मुरादाबाद आए थे। बुधवार रात दूध की सप्लाई करने के बाद दोनों भाई गांव के लौट रहे थे। रास्ते में बिस्कुट फैक्टरी के पास दोनों भाइयों ने हाईवे किनारे स्थित एमआर पेट्रोल पंप से बाइक से तेल डलवाया। तेल डलवाकर जब दोनों हाईवे पर चढ़ने लगे तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में साइड मार दी, जिससे दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े।
वहीं दोनों भाइयों के संभलने से पहले ही पीछे से आई दूसरी कार दोनों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे में दोनों घायलों को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही कमरे आलम की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। हालांकि परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से मना करते हुए युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह दूधिया के शव को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
शादी की तैयारी कर रहे थे परिजन
हाईवे पर दुर्घटना में दूध सप्लायर कमरे आलम की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। बताते है कि परिजन कमरे आलम की शादी की तैयारी कर रहे थे। मृतक भाई बहनों में पांचवें नंबर का बताया गया है। हादसे में जवान बेेेटे की मौत से परिवार में गम का माहौल है, जिसको सगे संबंधी और रिश्तेदार ढांढस बंधाते हुए नजर आए।