कुंदरकी (मुरादाबाद)। कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे से सटे नानपुर गांव में जमीन बेचने के नाम पर एक प्रॉपर्टी डीलर से सवा दो करोड़ रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने जमीन का बैनामा कराने को कहा तो उन्हें बंधक बनाकर पीटा गया और एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। पीड़ित ने कोर्ट की शरण लेते हुए महिला और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
कटघर थाना क्षेत्र के शाहिदाबाद पंडित नगला निवासी मुनीबुर्रहमान ने कुंदरकी थाने में कटघर के प्रभात मार्केट महबुल्ला गंज निवासी अमृत अग्रवाल पत्नी अखिलेश कुमार अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें प्रॉपर्टी का कार्य करने के लिए जमीन की जरूरत थी। इस दौरान उन्होंने अपने यहां काम करने वाले नबी हसन से कहा था कि उन्होंने प्लाटिंग करनी हैं। इसके लिए कोई अच्छी लोकेशन पर जमीन को बताइए। तब नबी हसन ने बताया कि मेरी परिचित अमृत अग्रवाल की जमीन ग्राम नानपुर में है। नबी हसन के जरिए अमृत अग्रवाल से उनकी मुलाकात हुई थी। पांच दिसम्बर 2021 को अमृत अग्रवाल ने मौके पर जाकर जमीन दिखाई। कहा था कि जमीन मेरे बेटे के नाम है। इस समय वह विदेश में है। जब बेटा वापस आ जाएगा तो बैनामा कर दूंगी। इसके बाद जमीन का सौदा तीन करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपये में तय हो गया थी। इस दौरान अलग-अलग समय पर बतौर बयाना 51 लाख 50 हजार रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। बाद में कुछ लोगों की मौजूदगी में दो करोड़ 50 लाख रुपये नकद दिए गए। इसके बाद जब प्रॉपर्टी डीलर ने बैनामा कराने को कहा तो वह बोली कि मेरा पुत्र विदेश में है। उसके आने के बाद ही बैनामा करा पाऊंगी।
मुनीबुर्रहमान का आरोप है कि उन्हें पता चला कि मां-बेेटे के आपस में संबंध अच्छे नहीं हैं। दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद चार जनवरी 2023 को धनराशि वापस करने पर समझौता हुआ। साथ ही पीड़ित को 50 लाख रुपये नकद भी किए। साथ ही 25 लाख रुपये मुनीबुर्रहमान के बैंक खाते में ट्रांसफर भी किए लेकिन अभी दो करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपये बाकी हैं। आरोप है कि चार जनवरी को आरोपी महिला ने अन्य लोगों की मदद से उन्हें घर में बंधक बना लिया। पीड़ित से एक सादे कागज हस्ताक्षर और अंगूठे लगवाए। इसी कागज पर एक करोड़ 95 लाख रुपये की वापसी की बात लिखवा ली गई। इसके बाद धनराशि वापस करने से साफ इंकार कर दिया। साथ ही जान से मरवाने की धमकी दी। कुंदरकी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।