मुरादाबाद। जोनल रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य डॉ. जेपी चंदेल सोमवार को कुंदरकी रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने वहां यात्री सुविधाओं का अभाव पाया। प्रतीक्षालय में एक पंखा लगा हुआ है और एक उतार लिया गया है। प्रतीक्षालय में पुरुष व महिला शौचालयों में ताले लगे थे। पूछने पर स्टेशन मास्टर ने बताया कि कोई यात्री शौचालय जाना चाहता है तो ताले खुलवा दिए जाते हैं।
जब शौचालय के ताले खुलवाने के लिए कहा गया तो 15 मिनट के प्रयास के बाद भी महिला शौचालय का ताला नहीं खुल पाया। पुरुष शौचालय का ताला खुलने पर पाया कि वहां सिस्टम नहीं है। शौचालय में वाशबेसिन व शीशा भी नदारद था। कुंदरकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शौचालय पर भी ताला लगा था। वहां पीने के पानी के दो स्थानों से नल गायब थे व पानी उपलब्ध नहीं था। आग बुझाने के लिए दो यंत्र लगे थे लेकिन दोनों की तारीख निकल चुकी थी। स्टेशन के प्राथमिक उपचार बॉक्स में रखीं दवाएं भी एक्सपायर हो चुकी हैं। जेडआरयूसीसी सदस्य ने इन सभी कमियों को दूर कराने के लिए डीआरएम से अपील की है।