मुरादाबाद। आशियाना निवासी पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी कुणाल अरोरा ने एक और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टीएसएच फर्स्ट पैरा टेबल टेनिस स्टेट चैंपियनशिप-2023 में यह कारनामा किया है। यह प्रतियोगिता कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन ने आयोजित की थी।
इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न प्रांतों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। कुणाल ने इस टूर्नामेंट में ग्रुप राउंड में सबसे पहले ऋषभ वाजपेयी को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में राजू को भी 3-0 से मात दी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत तुषार नागर से हुई। कुणाल 3-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचे। फाइनल में कानपुर के अमरेश कुमार को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस तरह कुणाल पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहे।
कुणाल ने थैलेसीमिया से नहीं मानी हार
थैलेसीमिया पीड़ित कुणाल अपने हौसले से लगातार बीमारी को मात देते हुए पदकों की संख्या में इजाफा कर रहे हैं। अब तक उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कुल चौदह पदक हासिल किए हैं। इनमें से सात अंतरराष्ट्रीय और सात राष्ट्रीय स्तर के हैं। इनमें छह स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक हैं। उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी जीत का श्रेय अपने पिता यशपाल अरोरा और माता सोनिया अरोरा को दिया है।