मुरादाबाद।
सिविल लाइंस में कांठ रोड स्थित विकास भवन में केनरा बैंक की शाखा में चोरों ने दीवार में कूमल लगाकर चोरी का प्रयास किया। आहट होने पर सुरक्षा में लगे होमगार्ड मौके पर पहुंचे तो चोर वहां से भागने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विकास भवन में छिपे संदिग्ध को पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
विकास भवन के नाजिर सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि विकास भवन में केनरा बैंक की शाखा है। सोमवार रात को जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय से सटी हुई शाखा की दीवार को छेनी हथौड़े से काटकर चोर ने चोरी करने का प्रयास किया। इससे शाखा में रखी एक अलमारी भी गिर गई। इसकी आहट पाकर विकास भवन में तैनात होमगार्ड अलर्ट हो गए और उन्होंने शोर मचाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो आरोपी डीपीआरओ कार्यालय के पास छिप गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। जिसे पुलिस पकड़कर थाने ले गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नशेड़ी है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। नाजिर हृदय राम यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।