मुरादाबाद। विजिलेंस टीम ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष भारती के दफ्तर में घेराबंदी की और उसे दबोच लिया। उसने पहले तो टीम पर रौब गांठने की कोशिश की। तब टीम उसे जबरन ले जाने लगी तो वह भड़क गया और हंगामा करने लगा। इसी बीच टीम के सदस्यों ने उसका कॉलर पकड़कर बाहर खींच लिया और जीने के जरिए नीचे ले आई। इसके बाद उसे कार में बैठा लिया और अपने साथ ले गई।
बताया जा रहा है कि सुभाष भारती तीन माह पहले ही मेरठ से ट्रांसफर होकर मुरादाबाद आया था। इसके बाद उसने कई फैक्टरी और फर्माें में निरीक्षण किया और खामियां पकड़ी थीं। उसने नोटिस भी जारी किए थे। मूंढपांडे थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर निरीक्षण में भी किया। पेट्रोल पंप संचालक दीपक जिंदल मंगलवार दोपहर सुभाष भारती के कार्यालय पहुंचे और वहां फाइल लेकर बैठ गए।
दीपक ने जैसे ही पैसे सुभाष भारती को दिए टीम वहां पहुंच गई और उसे दबोच लिया। सुभाष भारती को लेकर टीम सिविल लाइंस थाने पहुंची। यहां पांच मिनट रुकी। इसके बाद बरेली के लिए रवाना हो गई।