मुरादाबाद। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 17 जून को बीएससी पहले और तीसरे सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया था, लेकिन दो कॉलेजों का परिणाम रुक गया है। विवि ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में विद्यार्थी परिणाम न आने की वजह से दाखिला का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक विश्वविद्यालय का कहना है कि जब तक आंतरिक परीक्षा के अंक नहीं आएंगे, परिणाम जारी नहीं हो पाएगा।
छात्रा प्रियंका ने बताया कि उन्होंने बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दी थी। परिणाम न आने की वजह से वह द्वितीय सेमेस्टर में दाखिला के लिए आवेदन नहीं कर पा रही हैं। छात्र शिवांश भारद्वाज ने बताया कि उसने तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा दी थी, लेकिन उसका परिणाम नहीं आया है। विश्वविद्यालय ने चौथे सेमेस्टर के प्रवेश फॉर्म जारी कर दिए हैं। जब वह शुक्रवार को फॉर्म भरने के लिए गए तो साइबर कैफे संचालक ने कह दिया कि जब तक परिणाम नहीं आएगा तब तक फॉर्म नहीं भरा जाएगा। इसके बाद उन्होंने कॉलेज में शिक्षकों से इस संबंध में बात की, लेकिन वहां कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
परीक्षा प्रभारी एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय संजीव सिंह ने बताया कि केजीके कॉलेज और भगवंत सिंह डिग्री कॉलेज के द्वारा आंतरिक परीक्षा के अंक न भेजने की वजह से विश्वविद्यालय ने परिणाम रोका है। उन्होंने कहा कि कॉलेजों को कई बार आंतरिक परीक्षा के अंक भेजने को कहा गया था, लेकिन समय से अंक नहीं मिल पाए। केजीके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी का कहना है कि परिणाम जारी करने के लिए विश्वविद्यालय को पत्र लिखा गया है।