{“_id”:”64baea460d18acb8650328a6″,”slug”:”admissions-started-first-come-first-serve-basis-moradabad-news-c-15-1-mbd1005-203560-2023-07-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: कॉलेजों में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर शुरू हुए दाखिले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। विद्यार्थियों के कम पंजीकरण को देखते हुए महाविद्यालयों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि विद्यार्थी 31 जुलाई तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। प्राचार्यों का कहना है कि जो विद्यार्थी विश्वविद्यालय में पंजीकरण करवाकर आएंगे, उनको दाखिले की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
हिंदू कॉलेज के प्रवेश प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि बीएससी गणित में 960 सीटों पर 390 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है, जबकि बीकॉम संकाय में 960 सीटों की अपेक्षा अभी 895 पंजीकरण हुए हैं। इसकी वजह से बीएससी गणित और बीकॉम संकाय में शनिवार से दाखिले शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर भी कम संख्या में पंजीकरण होने की वजह से दूसरी बार पंजीकरण की तारीख बढ़ाई गई है। सबसे पहले पंजीकरण की आखिरी तारीख छह जुलाई निर्धारित की गई थी। इसे बढ़ाकर 20 जुलाई किया गया था। अब विद्यार्थी 31 जुलाई तक विश्वविद्यालय स्तर पर पंजीकरण करेंगे। इसके बाद वह अपनी पसंद के कॉलेज में पंजीकरण कर दाखिला ले सकते हैं।
प्राचार्य गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज प्रो. चारू मेहरोत्रा का कहना है कि बीए, बीएससी और बीकॉम में दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो विद्यार्थी पंजीकरण करवाएंगे, उनको भी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकॉम में 60 सीटों पर 99 फॉर्म जमा हो गए हैं। इसमें से 35 छात्राओं का दाखिला हो गया है। छात्राएं अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र लेकर सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं को करिकुलम और वोकेशनल पाठ्यक्रम को लेकर असमंजस न हो, इसके लिए साइबर कैफे संचालकों को विषयों की सूची उपलब्ध करवा दी गई है। हमारे कॉलेज में संचालित संबंधित पाठ्यक्रम को ही वह फॉर्म में भरेंगे।
एमएच कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नरेंद्र सिंह का कहना है कि कॉलेज में जो विद्यार्थी आकर अपना फॉर्म और फीस जमा कर रहे हैं, उसका दाखिला कर दिया जा रहा है।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें