पाकबड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र लापता हो गया। कक्षा में मोबाइल चला रहे छात्र को टीचर ने पकड़ लिया था। उसका मोबाइल छीनकर कार्यालय में जमा करा दिया था। इसके बाद से छात्र लापता है। उसका बैग कक्षा में ही रखा मिला है। टीचर, परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटे हैं।
पाकबड़ा के नगर के पंचायत घर रोड मोहल्ले निवासी निवासी रिंकू सिंह मजदूरी करते हैं। रिंकू सिंह के परिवार में पत्नी कुंती और बेटे अरुण व आलोक तोमर हैं। 18 वर्षीय आलोक राजकीय इंटर कॉलेज में बारहवीं कक्षा का छात्र है। बृहस्पतिवार की सुबह आलोक तोमर मोबाइल लेकर कॉलेज पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वह कक्षा में मोबाइल फोन चला रहा था।
उसके साथ दूसरा छात्र भी मोबाइल फोन चला रहा था। टीचर ने दोनों छात्रों से मोबाइल फोन ले लिए और कार्यालय में जमा करा दिए थे। इसके बाद एक छात्र तो परिजनों को बुलाकर अपना मोबाइल लेकर चला गया था लेकिन आलोक तोमर नही आया था। उसका बैग स्कूल की कक्षा में रखा हुआ था। स्कूल की छुट़्टी होने के बाद भी जब आलोक तोमर घर नही पहुंचा तो उसकी मां कुंती देवी कॉलेज पहुंची और उसका बैग घर ले गई। आलोेक तोमर देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने मामले की शिकायत नगर के चेयरमेन याकूब से की थी। इसके बाद जानकारी पुलिस के पास तक पहुंची। थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।