मुरादाबाद। अंत्योदय कार्य धारकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाने के लिए कोटेदारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोटेदार पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी पर हर रविवार को आयुष्मान मेले का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक भी सेवाएं देंगे।
डीएम मानवेंद्र सिंह व सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। कलक्ट्रेट सभागार में यह वार्ता आयुष्मान भव योजना का परिचय देने के लिए आयोजित की गई थी। सीएमओ ने बताया कि इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, आभा आईडी बनाना, गैर संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग, एक वर्ष में अनुमानित प्रति हजार व्यक्तियों पर 30 की टीबी जांच, सिकल सेल रोग के लिए स्क्रीनिंग और कार्ड वितरण किया जाएगा। आयुषेमान मेलों में सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, दंत सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ आदि सेवाएं देंगे।
सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर हर शनिवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। सप्ताह के पहले शनिवार को गैर संचारी रोगों का उपचार, दूसरे शनिवार को टीबी, कुष्ठ रोग व अन्य संचारी रोगों का उपचार, तीसरे शनिवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण, चौथे शनिवार को स्थानीय आवश्यकता के अनुसार जनजाति क्षेत्र में सिकल सेल और गैर जनजाति क्षेत्र में नेत्र देखभाल सेवाएं दी जाएंगी। 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन होगा। इसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर व लोगों को अंगदान का संकल्प दिलाया जाएगा। प्रेस वार्ता में डीएम व सीएमओ के अलावा एसीएमओ डॉ. सुनील दोहरे डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल मौजूद रहे।