मुरादाबाद। दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर कोर्ट ने इनाम घोषित करने के आदेश दिए। इसके बाद भी आरोपियों पर इनाम घोषित नहीं किया गया। पीड़ित ने इस मामले में डीआईजी से शिकायत की है।
कुंदरकी निवासी निरोतमा ने बिलारी के सैफपुर जगना निवासी पति नवनीत कुमार, जेठ संजीव कुमार, धीरज कुमार, सास विजयवती, ननद शिवानी, जेठानी श्वेता उर्फ दीपा विश्वकर्मा, देवर भोला के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। केस कोर्ट में विचाराधीन है। महिला ने डीआईजी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कोर्ट ने आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर इनाम घोषित करने के आदेश एसएसपी को दिए हैं लेकिन अब तक आरोपियों पर इनाम घोषित नहीं किया गया है। महिला ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।