मूंढापांडे। कोसी नदी में बगैर सूचना दिए पानी छोड़ने से गदईखेड़ा के पास कच्ची सड़क बह गई। एक दर्जन गांव की फसलें पानी में डूब गई हैं। गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।
कोसी नदी के पानी से खवडि़या भूड़, वरबाला खास, सिहोरा बाजे, हिरन खेड़ा, जैतपुर विसाहट, मिलक विसाहट, रजोडा कन्नरदेव, चककोहन कू, हीरापुर, लालपुर, गदईखेड़ा, रनियाठेर, भैय्या नगला हरपाल नगर में नीचे के खेतों में खड़ी धान की फसल और चारे डूब गए हैंं। गदई खेडा के पास कच्ची सड़क बहने से हरपाल नगर, भैय्या नंगला से संपर्क टूट गया है। उधर भाकियू टिकैत के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह, दुर्गपालसिंह, भाकियू असली गुट के ब्लाक अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि बगैर सूचना दिए कोसी नदी में जिला प्रशासन द्वारा छोड़ने से लोगों में आक्रोश है। हालांकि शाम को धीरे धीरे पानी कम होता दिखाई दिया।