मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र में रहने वाले युवक से साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए। आरोपी उसे टास्क पूरा करने का झांसा देकर और रकम मांग रहे हैं।
कटघर के रुस्तमपुर बड़मार निवासी रोबिन कुमार के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। इसमें घर बैठे पैसे कमाने का ऑफर था। बीटेक करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा रोबिन ठगों के झांसे में आ गया। शरुआत में ठगों ने उसके खाते 150 रुपये भेजे और बताया कि कंपनी के पेज को लाइक और शेयर करना होगा। इसका स्क्रीनशॉट भेजने पर भुगतान मिलेगा।आरोपी ने उसे टास्क भेजे और इसके लिए रकम अपने खाते में ट्रांसफर कराई। आरोपी ने बताया कि वह इस रकम को क्रिप्टो करेंसी में लगाते हैं।
इसी तरह आरोपी ने उससे 40 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए लेकिन उसके खाते में रकम वापस नहीं आई। आरोपी ने कहा कि उन्हें एक टास्क और पूरा करना होगा। इसके बाद रकम वापस आ जाएगी। रोबिन ने अपने एक परिचित से 60 हजार रुपये लेकर ठग के बताए खाते पर जमा कर दिए। इसी तरह आरोपी उससे एक लाख रुपये ठग चुका है। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर रकम वापस कराने की मांग की है।