मुरादाबाद। शहर में करीब 26.50 करोड़ रुपये की लागत से शहर की खस्ताहाल सड़कों और नालों की दशा सुधारी जाएगी। दो करोड़ रुपये पथ प्रकाश पर भी खर्च किए जाएंगे। मेयर विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में 15 वें वित्त आयोग की हुई बैठक में यह लिया गया।
पीलीकोठी स्थित मेयर के कैंप कार्यालय सभागार में हुई इस बैठक में 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। महापौर ने कहा कि शहर में सबसे अधिक दशा सड़कों की खराब है। बैठक में तय किया गया कि 15 वें वित्त आयोग निधि की टाइड ग्रांट 19.75 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इसके विपरीत 20.70 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत किए गए। इसमें 8.67 करोड़ रुपये जल सुधार कार्य पर खर्च किए जाएंगे। इसमें नई पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी इसके अलावा कुछ नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। इसके अलावा 8.03 करोड़ रुपये कूड़ा प्रबंधन पर खर्च होगा। चार करोड़ रुपये जल संरक्षण पर खर्च होंगे।
अनटाइड ग्रांट में प्राप्त 13.67 लाख रुपये से कराए जाने वाले विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। इसके विपरीत 16.5 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत किए गए। तय किया गया कि इसमें 13.05 करोड़ रुपये सड़क सुधार, नाली, जल निकास पर खर्च करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा तीन करोड़ रुपये पथ प्रकाश पर खर्च किए जाएंगे। इसके तहत प्रत्येक वार्ड में 40 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
इसके अलावा अवस्थापना निधि में प्राप्त 7.09 करोड़ रुपये की धनराशि के विपरीत 12.65 लाख रुपये के विकास कार्य का खाका तैयार किया गया। यह धनराशि सड़क सुधार, नाला-नाली, साइड पटरी व पार्क सुधार पर खर्च की जाएगी। मेयर ने बताया कि जो अतिरिक्त धनराशि है उसका वहन राज्य वित्त आयोग की प्राप्त होने वाली धनराशि से किया जाएगा।
बैठक में एडीएम सिटी ज्योति सिंह, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार यादव, सचिव एमडीए अंजू लता के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नावेद अहमद खान आदि मौजूद रहे।