मुरादाबाद। खाद्यान्न वितरण को लेकर कोटेदारों की मनमानी के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। शासन के आदेश के बावजूद कोटेदार उपभोक्ताओं को पोर्टेबिलिटी की सुविधा का लाभ नहीं दे रहे हैं। इसके कारण तमाम उपभोक्ता खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए भटक रहे हैं। चालू माह का राशनकार्ड धारक उपभोक्ताओं को 12 सितंबर से मुफ्त खाद्यान्न वितरण शुरू किया जा रहा है। जो 22 सितंबर तक किया जाएगा। शासन से आदेश है कि कोई भी उपभोक्ता किसी भी राशन दुकान से खाद्यान्न पीओएस मशीन के माध्यम से इंट्री करा प्राप्त कर सकता है।
जिले में हजारों उपभोक्ता इस व्यवस्था का लाभ भी प्राप्त करते आ रहे हैं। इसके जरिये कोई भी उपभोक्ता अपने पास की किसी भी राशन की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर ले रहा था। ग्रामीण क्षेत्र के अथवा दूसरे जिले के तमाम उपभोक्ता शहर में कामकाज के कारण रहते हैं। इस व्यवस्था का सबसे अधिक लाभ उन्हें हो रहा था। लेकिन इस बार अगर कोई उपभोक्ता दूसरी राशन की दुकान से खाद्यान्न लेने जा रहा है तो उसे कोटेदार खाद्यान्न नहीं दे रहे हैं। उपभोक्ता से उसी राशन दुकान से ही खाद्यान्न जाकर लेने का दबाव बना रहे हैं जहां का वह उपभोक्ता है।
शहर के मोहल्ला लाइनपार निवासी रेखा देवी, मुकेश कुमार, दीपचंद सैनी, नवीन प्रताप, गुल्लू प्रजापति ने बताया कि वह लोग चिड़िया टोला, मझोला और विकासनगर में कोटेदार के पास खाद्यान्न लेने गए थे, लेकिन कोटेदार ने खाद्यान्न देने से मना कर दिया। उनसे अपने क्षेत्र के कोटेदार के पास से ही खाद्यान्न लेने को कहा।
इस संबंध में एक कोटेदार ने बताया कि कोटेदारों और पूर्ति विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना है। उस ग्रुप में पूर्ति विभाग के एआरओ राहुलदीप गुप्ता ने एक मैसेज डाला था कि कोई भी कोटेदार दूसरे कोटेदार के यहां के उपभोक्ताओं को राशन नहीं देगा। इस मैसेज के बाद से कोटेदार ऐसा कर रहे हैं।