मुरादाबाद।
दो भाइयों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिए बीमा की रकम निकालने का प्रयास किया। जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाया है। इस मामले में आरोपी भाइयों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है।
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की सिविल लाइंस शाखा के प्रबंधक सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि उनकी कंपनी में मझोला थाना क्षेत्र में लाइन पार निवासी भोजराज पांडेय के नाम पर चार बीमा संचालित हैं। 1 फरवरी 2023 को बीमाधारक के भाई ब्रिजेश कुमार द्वारा बीमाधारक का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करते हुए बताया था कि बीमाधारक की 30 दिसंबर 2022 को बदायूं में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जिसकी एफआईआर 4 जनवरी 2023 को वजीरगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद कंपनी के लखनऊ स्थित रीजनल ऑफिस द्वारा इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी को मामले की जांच सौंपी गई। जांच के दौर पाया गया है कि मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी है और बीमा धारक भोजराज जिंदा है। वजीरंगज थाने में दर्ज एफआईआर को भी पुलिस ने निरस्त कर दिया है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर भोजराज पांडेय और ब्रिजेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।